नई दिल्ली : नोटबंदी के बीच लोगों को आयकर में ज्यादा छूट की राहत मिल सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार जल्द ही इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है.
सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव करने पर विचार कर रही है. बता दें कि अब तक सालाना 2.5 लाख तक की आय पर सरकार कोई टैक्स नहीं वसूलती है. इसके बाद 10, 20 और 30 प्रतिशत की दर से आयकर लगाया जाता है.
ढाई से बढ़कर चार लाख
अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार आयकर छूट की सीमा बढ़ा सकती है. यह सीमा ढाई लाख से चार लाख रुपये तक की जा सकती है. अगर ऐसा होता है, तो सालाना चार लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देगा होगा.
वर्तमान टैक्स स्लैब की बात करें, तो 2.5 लाख रुपये तक की आय पर जीरो टैक्स लगता है, इसके बाद 5 लाख रुपये की आय पर 10 प्रतिशत, फिर 10 लाख रुपयों पर 20 प्रतिशत और फिर इससे ज्यादा की आय पर 30 प्रतिशत आयकर देना होता है. वरिष्ठ नागरिकों को इस आयकर सीमा में ज्यादा छूट दी गई है.