ज्यादा कालाधन रियल एस्टेट में है, कैश में नहीं: राहुल गांधी

जौनपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जौनपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा है कि काला धन कैश में नहीं है, रियल एस्टेट में है.

Advertisement
ज्यादा कालाधन रियल एस्टेट में है, कैश में नहीं: राहुल गांधी

Admin

  • December 19, 2016 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जौनपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जौनपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा है कि काला धन कैश में नहीं है, रियल एस्टेट में है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्तान का केवल 6 फीसदी कालाधन कैश में है, बाकी विदेशी बैंक अकाउंट में, रियल एस्टेट, जमीन और सोने के रूप में है.’ उन्होंने कहा कि सारा कैश कालाधन नहीं है और सारा कालाधन कैश में नहीं है.
 
‘कहां हैं 15 लाख रुपये ?’ 
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि 15 लाख रुपये हर बैंक अकाउंट में डाला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कहां हैं 15 लाख रुपये. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने कैश की बात नहीं की थी विदेशी बैंक अकाउंट की बात कही थी. लेकिन अब मोदी जी केवल 6 फीसदी कालेधन पर काम कर रहे हैं 94 फीसदी कालेधन पर नहीं.’
 
‘1 प्रतिशत जनता के पास है कालाधन’
राहुल गांधी ने कहा कि देश के 1% अमीर लोगों के पास 60% धन है और सबसे ज्यादा कालाधन उन 1 फीसदी लोगों के पास ही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के 99% ईमानदार लोगों को बैंकों की कतार में लगवा दिया, जबकि उनके पास कालाधन नहीं है.
 
‘गरीब लोगों पर वार कर रही है मोदी सरकार’
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार गरीब लोगों पर वार कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान से भ्रष्टाचार को मिटाना चाहती है, अगर बीजेपी कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई फैसला लेती है तो कांग्रेस समर्थन करेगी, लेकिन नोटबंदी का फैसला कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं था, देश के गरीबों के खिलाफ था. 
 
माल्या को दे दी 120 करोड़ की टॉफी’
राहुल गांधी ने किंगफिशर के मालिक बैंकों का लोन डकारने वाले विजय माल्या केस में भी पीएम मोदी को घसीटा. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने माल्या को 1200 करोड़ की टॉफी दी है और ये सबकुछ 8 नवंबर के बाद हुआ है.
 

Tags

Advertisement