नई दिल्ली: दो महीने से लापता जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी मामले में दिल्ली पुलिस ने अपने अभियान तेज कर दिया है. दिल्ली पुलिस की एक टीम जेएनयू कैंपस में तलाशी के लिए पहुंच चुकी है. बता दें कि हाई कोर्ट ने नजीब के मामले में कैंपस की तलाशी के आदेश दिए थे.
पुलिस के साथ स्निफर डॉग्स का भी बड़ा दल जेएनयू में मौजूद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 स्निफर डॉग्स इस दल के साथ हैं. नजीब अहमद की गुमशुदगी एक रहस्य बन चुकी है, क्राइम ब्रांच की पड़ताल केवल कोरी साबित हो रही थी. इन कुत्तों के जेएनयू के जंगलों में भी छोड़ा गया है.
टीम के अधिकारियों का कहना है कि हम कोर्ट के आदेश पर ही पूरे जेएनयू कैंपस की छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नजीब की तलाश में 600 पुलिसकर्मी कैंपस में मौजूद हैं. इस टीम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के सदस्य भी हैं. फिलहाल टीम की पड़ताल जारी है.
बता दें कि 14 अक्टूबर की रात जेएनयू हॉस्टल में दो गुटों में लड़ाई के बाद नजीब अहमद गायब हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर की रात को नजीब अहमद ऑटो से जामिया इलाके के लिए रवाना हुआ था. वहीं से उसका कोई सुराग नहीं मिला है कि वह कहां गया. क्राइम ब्रांच उस ऑटो चालक तक भी पहुंच गई है लेकिन नजीब का कुछ खास सुराग नहीं अभी तक नहीं मिल है.