Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजनीतिक दलों के चंदे पर चुनाव आयोग की सिफारिश का पीएम मोदी ने किया स्वागत

राजनीतिक दलों के चंदे पर चुनाव आयोग की सिफारिश का पीएम मोदी ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में परिवर्तन की लहर नहीं परिवर्तन की आंधी चल पड़ी है. ऐसा लग रहा है कि आने वाले चुनाव में यूपी का हर नागरिक परिवर्तन का संकल्प पूर्ण करने के लिए जी जान से जुट गया है.

Advertisement
  • December 19, 2016 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में परिवर्तन की लहर नहीं परिवर्तन की आंधी चल पड़ी है. ऐसा लग रहा है कि आने वाले चुनाव में यूपी का हर नागरिक परिवर्तन का संकल्प पूर्ण करने के लिए जी जान से जुट गया है.
 
’30 साल तक देश में नहीं थी स्थिर सरकार’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जावान नौजवानों के हाथ में अगर हुनर आ जाए तो नौजवान विकास की नई उड़ान दे सकता है. इसलिए स्किल डिवेलपमेंट की अनेक योजनाओं की शुरुआत की गई है. 30 साल तक देश में स्थिर सरकार नहीं थी, समझौते से ही गाड़ी चल रही थी, फैसले नहीं होते थे, हमेशा केवल मनाने का दौर ही चलता रहता था. जो देश नौजवान हो वह देश दुनिया के सामने अपनी ताकत का परिचय करवा सकता है.
 
‘हमारा एजेंडा है भ्रष्टाचार बंद हो’
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा एजेंडा है भ्रष्टाचार बंद हो, लेकिन उनका एजेंडा है कि संसद बंद हो. इसी चक्कर में पूरे महीने संसद नहीं चलने दी. राष्ट्रपति के बोलने के बाद हो-हल्ला होता रहा. ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह डर रहे थे, अपने काले कारनामों से. अपने काम का ब्यौरा न देने पाने वाले लोगों ने संसद नहीं चलने दी. राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद की गरिमा को चोट पहुंचाना सामान्य नहीं है. पहले भी संसद में व्यवधान आता था क्योंकि घोटाले के खिलाफ आवाज उठती थी. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि बेईमानों को बचाने के लिए संसद नहीं चलने दी गई. 
 
‘बेईमानों की मदद करने के लिए कुछ लोग कर रहे थे नारेबाजी’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि संसद पहले भी रुकती थी, संसद में पहले भी रुकावटें आती थीं. तब रुकावटें आती थीं क्योंकि विरोधी दल घोटालेबाजों और बेइमानों के खिलाफ लड़ना चाहते थे. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि बेईमानों की मदद करने के लिए कुछ लोग नारेबाजी कर रहे थे. एक तरफ वे लोग हैं जो भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं, दूसरी तरफ पूरा हिंदुस्तान है, जिन्होंने काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ी.
 
‘गुंडागर्दी को शह दे रही है राज्य सरकार’
वहीं अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोग गुंडागर्दी से तंग आ चुके हैं. हर कोई गुंडागर्दी कर रहा है. सरकार में बैठे लोग गुंडागर्दी करने वालों को शह दे रहे हैं. मकान छीन लिया जाए, जमीन छीन लिया जाए, आम आदमी जाएगा कहां. जब तक सरकार नहीं बदलोग, तब तक इस पर लगाम नहीं लगेगी.
 
PM मोदी ने किया EC के पहल का स्वागत
पीएम मोदी ने कहा कि चुनावी चंदे पर चुनाव आयोग की पहल का स्वागत है. राजनीति दलों को चंदा कैसे मिलना चाहिए. चंदे का हिसाब किताब कैसे होना चाहिए. मैनें ऑल पार्टी मीटिंग में कहा था कि इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन संसद नहीं चलने दिया गया. अगर पांच साल में एक बार साथ में चुनाव हों तो काम करने का अवसर मिलेगा.
 
‘इतिहास PM को नहीं जनता को याद रखेगा’
कानपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले दिन कहा था कि 50 दिन परेशानियां आएंगी. इसके बाद मुश्किलें कम होनी शुरू हो जाएंगी. मैं जानता हूं इतने बड़े देश के लिए नोटबंदी बड़ा निर्णय था. आपने जो कष्ट झेला है, देश की भलाई के लिए झेला है, इसलिए आप निराश नहीं होंगे. कुछ लोगों को लगता था कि बैंक में पैसे डाल दिए तो सफेद हो गए, लेकिन वे लोग फंस गए हैं. हम उन्हें तकनीक से ढूंढ रहे हैं. मैं बुद्धिजीवियों से कहना चाहता हूं कि भारत के इमानदार लोगों की ताकत से दुनिया का परिचय कराइए. इस निर्णय के लिए इतिहास प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि जनता को याद रखेगा.

 

Tags

Advertisement