Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर बड़ा आदेश, केवल एक बार ही जमा होगी 5 हजार से ज्यादा की रकम

नोटबंदी पर बड़ा आदेश, केवल एक बार ही जमा होगी 5 हजार से ज्यादा की रकम

पुराने नोट जमा कराने पर वित्त मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है. मंत्रालय ने नोटबंदी पर एक और बड़ा आदेश देते हुए कहा है कि 30 दिसंबर से पहले अब 5 हजार से ज्यादा के पुराने नोट केवल एक बार ही बैंक में जमा कराए जा सकते हैं.

Advertisement
  • December 19, 2016 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पुराने नोट जमा कराने पर वित्त मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है. मंत्रालय ने नोटबंदी पर एक और बड़ा आदेश देते हुए कहा है कि 30 दिसंबर से पहले अब 5 हजार से ज्यादा की रकम एक खाते में केवल एक बार ही जमा कराई जा सकती है.
 
मंत्रालय ने आदेश दिया है कि 5 हजार से ज्यादा के पुराने नोट केवल एक बार ही जमा कराए जाएंगे, 5 हजार से कम की रकम में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है.
 
बता दें कि कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही लोगों को कैश की बहुत किल्लत हो रही है, साथ ही पुराने 500 और 1000 के नोटों को भी जमा और बदलवाने के लिए लोग काफी धक्के खा रहे हैं.
 
हालांकि 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलवाने पर तो पहले ही रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब इनको जमा कराने पर भी यह फैसला ले लिया गया है.
 
आज नोटबंदी का 41वां दिन है, लेकिन बैंकों के सामने पुराने नोटों को जमा कराने और नए नोटों के लिए लोगों की कतारों में कमी नहीं आई है. पुराने नोट जमा कराने के लिए अब केवल दस दिन यानी 30 दिसंबर तक का समय ही बाकी है.
 
कालेधन पर रोक लगाने के लिए सरकार अब एक और बड़ा फैसला ले सकती है. खबर है कि केंद्र सरकार अब घर में कैश रखने की सीमा भी तय कर सकती है.

Tags

Advertisement