Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP के ‘शत्रु’ ने इशारों में PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘कांग्रेस मुक्त’ नहीं ‘तंबाकू मुक्त भारत’ की बात करें

BJP के ‘शत्रु’ ने इशारों में PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘कांग्रेस मुक्त’ नहीं ‘तंबाकू मुक्त भारत’ की बात करें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्‍हा ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगो 'कांग्रेस मुक्त भारत' की बात करते हैं लेकिन उसकी जगह लाखों लोगों के फायदे के लिए 'तम्बाकू मुक्त भारत' की बात करनी चाहिए. बता दें कि पिछले दो सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' के लिए अभियान चला रहे हैं.

Advertisement
  • December 19, 2016 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्‍हा ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगो ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की बात करते हैं लेकिन उसकी जगह लाखों लोगों के फायदे के लिए ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ की बात करनी चाहिए. बता दें कि पिछले दो सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के लिए अभियान चला रहे हैं.
 
 
सिन्हा ने यह बात पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भारत को कुछ लोग ‘कांग्रेस मुक्त’ बनाना चाहते हैं, लेकिन इससे अच्छा होगा कि वे ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ की बात कहें तो लाखों लोगों को इससे फायदा मिल सके. हालांकि सिन्हा ने नोटबंदी एक अच्छा कदम भी बताया और ये भी कहा कि इसे लागू करने से पहले कोई तैयारी नहीं की गई थी. 
 
 
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने से पहले महीनों तक चर्चा किए जाने का बार-बार दावा करते रहे, लेकिन इसके बाद भी देशभर में आम लोगों को बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

Tags

Advertisement