Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DLF चेयरमैन की बेटी ने लुटियंस दिल्ली में खरीदा 435 करोड़ का बंगला

DLF चेयरमैन की बेटी ने लुटियंस दिल्ली में खरीदा 435 करोड़ का बंगला

DLF चेयरमैन के पी सिंह की बेटी रेणुका तलवार ने लुटियंस जोन में 435 करोड़ का बंगला खरीदा है. यह बंग्ला दिल्ली के लुटियंस जोन में पृथ्वीराज रोड पर खरीदा गया है. इसे लुटियन्स दिल्ली का अबतक का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है.

Advertisement
  • December 19, 2016 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. DLF चेयरमैन के पी सिंह की बेटी रेणुका तलवार ने लुटियंस जोन में 435 करोड़ का बंगला खरीदा है. यह बंग्ला दिल्ली के लुटियंस जोन में पृथ्वीराज रोड पर खरीदा गया है. इसे लुटियन्स दिल्ली का अबतक का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है.
 
अंग्रेजी अखबार इकॉनामिक टाइम्स में कहा गया है कि उन्होंने यह बंगला रियल स्टेट डेवलपर टीडीआई इन्फ्राकॉप के प्रबंध निदेशक से खरीदा है. यह प्लाट 4925 वर्ग मीटर में स्थित है और यह 1189 मीटर वर्ग मीटर में फैला है. यह 8.8 लाख रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से बेचा गया है.
 
रेणुका तलवार की शादी जी एस तलवार से हुई है. जी एस तलवार डीएलएफ के नॉन- एग्जिक्युटिव डायरेक्टर हैं. उनके पिता के पास भी लुटियंस जोन में दो बंगले हैं. लुटियंस दिल्ली देश का सबसे सुरक्षित इलाका है. यहां ज्यादातर बड़े नेताओं और उघोगपतियों के बंगले बने हुए हैं.  
 


 

Tags

Advertisement