जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के बाद पत्नी जशोदाबेन ने नोटबंदी के कदम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इससे काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद जैसी चीजें खत्म हो जाएंगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मोदी सरकार देश के विकास और तरक्की के लिए हमेशा काम करती रहेगी.
जशोदाबेन राजस्थान में एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आईं थीं. उस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले से काला धन, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और रिश्वतखोरी सब खत्म हो जाएगा. इस फैसले के बाद बैचेन काला धन रखने वाले विदेश में जमा धन को भी वापस ला सकेंगे.
जशोदाबेन से जब मोदी सरकार के कामकाज और प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अब तक हुए काम की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने मोदी सरकार से उम्मीद जताई कि वह आगे भी देश के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करती रहेगी.