Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2017 : कानपुर में पीएम मोदी तो जौनपुर में राहुल गांधी की रैली आज

UP Election 2017 : कानपुर में पीएम मोदी तो जौनपुर में राहुल गांधी की रैली आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश में आमने-सामने होंगे. राहुल गांधी जहां नोटबंदी के मुद्दे को लेकर जौनपुर की जनता के पास जा रहे हैं तो वहीं पीएम मोदी आज कानपुर में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करने वाले हैं.

Advertisement
  • December 19, 2016 4:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश में आमने-सामने होंगे. राहुल गांधी जहां नोटबंदी के खिलाफ जौनपुर में रैली करेंगे वहीं वहीं पीएम मोदी आज कानपुर में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.
दोनों बड़े नेताओं की रैलियों पर आज सबकी नजर है. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह माना जा रहा है कि मोदी और राहुल एक-दूसरे पर जमकर सियासी बाण छोड़ेंगे.
वहीं बात करेंगे नोटबंदी के मुद्दे की तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जबकि उम्मीद के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इस फैसले के फायदे गिनाएंगे.
प्रधानमंत्री पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी कानपुर में निरालानगर स्थित रेलवे मैदान में जनता को संबोधित करेंगे. तीन दिन पहले ही ग्राउंड को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में ले लिया था. तीन दिनों से ही ग्राउंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
पीएम मोदी सुबह 11:55 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे, जिसके बाद उनका हेलिकॉप्टर 12:20 बजे रेलवे ग्राउंड पहुंचेगा. पीएम मोदी कौशल विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद करीब एक घंटे तक परिवर्तन रैली के मंच पर रहेंगे, जिसके बाद वह 2:10 बजे लौट जाएंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए गवर्नर राम नाइक कानपुर में मौजूद रहेंगे.
 
 

Tags

Advertisement