नई दिल्ली. भारत सहित 193 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने 40,000 लोगों के साथ योग किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान योग के 21 विभिन्न आसन किए. इसके अलावा पीएम मोदी ने समारोह में आमंत्रित किए गए 152 देशों के मिशन के राजनयिकों और लोगों को संबोधित किया.
नई दिल्ली. भारत सहित 193 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. इस मौके पर राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने 40,000 लोगों के साथ योग किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान योग के 21 विभिन्न आसन किए. इसके अलावा पीएम मोदी ने समारोह में आमंत्रित किए गए 152 देशों के मिशन के राजनयिकों और लोगों को संबोधित किया.
एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के लिए समन्वय कर रहे आयुष मंत्रालय ने ‘एक ही स्थल पर सबसे बड़े योग प्रदर्शन’ के लिए इसे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराने का लक्ष्य रखा है. आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल भारत के आग्रह पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.