नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन एक ऐसा नाम हैं जो पिछले 45 साल से फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है. बिग बी जब भी बोलते हैं दुनिया सुनती है और जब बिग बी खुलकर बात करते हैं तो क्या कहना. लखनऊ में भी एक समारोह में बॉलीवुड के शहंशाह ने कई राज खोले.
समारोह के दौरान बिग ने फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी तक के कई राज लोगों ने सामने रख दिया. सबसे बड़ी बात उनसे सवाल पूछने वाले कोई और नहीं बल्कि उनकी धर्म-पत्नी जया बच्चन और सुपरस्टार अनिल कपूर थे.
वीडियो में आप भी देखिए बेफिक्रे बिग के बेबाक जवाब और जया-अनिल कपूर के सवाल