बिपिन रावत को सेना प्रमुख बनाने पर उठे सवाल, मिला ये जवाब

नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को नया सेना प्रमुख बनाए जाने पर भी विवाद हो गया है. विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा है कि वरिष्ठता को दरकिनार कर रावत को सेना प्रमुख क्यों बनाया गया है. लेकिन रावत को कई खासियतों की वजह से चुना गया है..

Advertisement
बिपिन रावत को सेना प्रमुख बनाने पर उठे सवाल, मिला ये जवाब

Admin

  • December 18, 2016 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को नया सेना प्रमुख बनाए जाने पर भी विवाद हो गया है. विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा है कि वरिष्ठता को दरकिनार कर रावत को सेना प्रमुख क्यों बनाया गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि हम रावत की योग्यता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं लेकिन हम जानना चाहते हैं कि तीन-तीन वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार किया गया है, इसके पीछे क्या वजह है.
 
वहीं इस मामले में जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी इस मुद्दे को उठाया है. वहीं सीपीआई नेता डी. राजा ने कहा है कि हम सेना को किसी विवाद में घसीटना नहीं चाहते हैं लेकिन सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. सेना में नियुक्तियों पर पारदर्शिता होनी चाहिए.
 
वहीं रक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने इस बिपिन रावत की नियुक्ति को सही ठहराया है.उनका कहना है कि जिस तरह से भारतीय सेना के सामने भविष्य में चुनौतियां आने वाली हैं उस हिसाब से नेतृत्व करने के लिए रावत ही सबसे फिट अधिकारी हैं

रावत को चुनने के पीछे बड़े कारण

लेफ्टिनेंट जनरल रावत को उत्तर में सेना के पुनर्गठन, पश्चिमी फ्रंट पर आतंकवाद से मिल रही चुनौती, प्रॉक्सी वॉर और पूर्वोत्तर में जारी संघर्ष देखते हुए उनको चुना गया है. रावत के पास अशांत इलाकों में काफी काम किया है. कई बड़े अभियानों को की कमान संभाल चुके हैं.
 
इतना ही नहीं एलओसी, चीन से जुड़ी एलएसी और पूर्वोत्तर में भी उनके पास काम करने का अनुभव है. रावत के सैन्य संचालन, बचाव अभियान और संवाद स्थापित करने में महारत हासिल है.

Tags

Advertisement