पटना: भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. नोटबंदी के बाद से नगदी की समस्या पर उन्होंने कहा कि सरकार के होमवर्क में कमी है.
सिन्हा ने कहा कि हमारी माताओं-बहनों की पूंजी को कालाधन बताना सही नहीं है. गृहणियां अपनी बचत को लम्बे समय से जमा करती आ रही हैं.
Homework me kami ye main hamesha kaha. Hamari mataon-behno ko kale dhan wala batana sahi nahi hai: Shatrughan Sinha, BJP
#DeMonetisation pic.twitter.com/zlmf3UK4Nb
हालांकि इस कदम की तारीफ करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि तीस दिंसबर तक इंतजार कीजिए, उसके बाद चीजें अपने आप सामान्य हो जाएंगी, जैसा कि सरकार ने कहा भी है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सही है, लेकिन इसके लिए सरकार को पहले से और अच्छी तैयारी करनी चाहिए थी.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे वाले बयान पर सिन्हा ने कहा कि वह वरिष्ठ हैं उनकी बात पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं लेकिन आडवाणी जी ने जो कुछ कहा है मैं उसके साथ हूं.
नोटबंदी को लेकर लालू प्रसाद के आंदोलन की घोषणा पर सिन्हा ने कोई भी प्रतिक्रया देने से मना कर दिया, उन्होंने इस पर कहा कि यह उनकी पार्टी का फैसला है. यदि इस पर मैं कुछ भी बोलता हूं तो दूसरे मायने निकाले जाएंगे.