Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP चुनाव से पहले मायावती को घेरने की कोशिश, आयकर विभाग ने दोबारा खोले 5 मामले

UP चुनाव से पहले मायावती को घेरने की कोशिश, आयकर विभाग ने दोबारा खोले 5 मामले

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में आयकर विभाग ने मायावती के खिलाफ 5 पुराने मामले खोल दिए हैं. आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और उनके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ 5 याचिकाएं सुनवाई के लिए दोबारा सूचीबद्ध कर दी है.

Advertisement
  • December 18, 2016 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में आयकर विभाग ने मायावती के खिलाफ 5 पुराने मामले खोल दिए हैं. आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और उनके करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ 5 याचिकाएं सुनवाई के लिए दोबारा सूचीबद्ध कर दी है. यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के मद्देनजर यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
 
इन मामलों में कुछ मामले फर्जी कंपनी बनाने के हैं, तो कुछ टैक्स चोरी के हैं. कुछ वित्तीय धांधली से जुड़े मामले हैं. ये शिकायत किसी राजनीतिक पार्टी की तरफ से की गई है या किसी आम नागरिक की ओर से ये फिलहाल साफ नहीं है. आयकर विभाग ने जांच करने के बाद पुराने खाते खंगालने के बाद धारा 148 के तहत इन मामलों को दोबारा सुनवाई के लिए तैयार किया है. 
 
वहीं कलराज मिश्र ने मायावती और उनके भाई आनंद कुमार पर फर्जी कंपनियां बनाने का आरोप लगाया था. अक्टूबर में इन याचिकाओं की पड़ताल करके इनपर सुनवाई के निर्देश दिए गए थे. मायावती और उनके भाई आनंद कुमार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज है. आयकर विभाग ने कुछ मामलों को एक्स श्रेणी में रखा है, मतलब ये गंभीर मामले हैं, लेकिन कुछ मामले वाई और जेड श्रेणी में शामिल है.

Tags

Advertisement