Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस की ‘नसबंदी’ योजना जैसा होगा PM मोदी के ‘नोटबंदी’ का हाल: लालू यादव

कांग्रेस की ‘नसबंदी’ योजना जैसा होगा PM मोदी के ‘नोटबंदी’ का हाल: लालू यादव

राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ नोटबंदी को नाकाम बताया. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि नोटबंदी का भी वही हाल होगा जो कांग्रेस के राज में नसबंदी का हुआ था

Advertisement
  • December 18, 2016 2:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ नोटबंदी को नाकाम बताया. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि नोटबंदी का भी वही हाल होगा जो कांग्रेस के राज में नसबंदी का हुआ था, साथ ही लालू ने इस फैसले के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है.
 
 
लालू ने कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से लोगों खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पीएम मोदी ने इस परेशानी को खत्म करने के लिए 50 दिन का समय मांगा था, इसमें 40 दिन का समय गुजर चुका है. लेकिन अभी तक काला धन वापस नहीं आया है, नोटबंदी का फैसला पूरी तरह फेल हो गया है. अब जेडीयू और आरजेडी साथ मिलकर नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करेगी. 
 
 
लालू ने कहा कि आज मैंने अर्थशास्त्रियों को बुलाया है, उनके साथ नोटबंदी के नुकसान और फायदे पर चर्चा करूंगा. अब आरजेडी और जेडीयू नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करेगी. हम लोग नोटबंदी के खिलाफ पटना में विशाल रैली करेंगे, बाकी सब पार्टी जो दिल्ली में हैं मैं उनसे भी इस मामले पर बात करुंगा. 
 
 
बता दें कि इस बैठक में उपमुख्यमंत्री बेटे तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया. केवल लालू ही नहीं पूरा विपक्ष नोटबंदी के विरोध में एकजुट है. विपक्ष लगातार नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहा है. संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामे की भेंट चढ़ गया.

 

Tags

Advertisement