Advertisement

ऐसे करें असली और नकली नोटों की पहचान

देश में दो हज़ार और पांच सौ के नए नोट हाल ही में छपे हैं. कई लोगों को अब तक नए नोटों की शक्ल तक पता नहीं है. ऐसे में देश की बड़ी आबादी नोटबंदी के बाद आए नए नोट में असली और नकली का फर्क शायद नहीं कर पाएगी. इसी का फायदा उठाने के लिए नक्कालों ने नए नोटों की बढ़िया क्वॉलिटी वाली फोटो कॉपी चलानी शुरू कर दी है.

Advertisement
  • December 17, 2016 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देश में दो हज़ार और पांच सौ के नए नोट हाल ही में छपे हैं. कई लोगों को अब तक नए नोटों की शक्ल तक पता नहीं है. ऐसे में देश की बड़ी आबादी नोटबंदी के बाद आए नए नोट में असली और नकली का फर्क शायद नहीं कर पाएगी. इसी का फायदा उठाने के लिए नक्कालों ने नए नोटों की बढ़िया क्वॉलिटी वाली फोटो कॉपी चलानी शुरू कर दी है.
 
बिहार में तो एक बैंक के एटीएम तक से दो हजार का नकली नोट निकल चुका है. नोटबंदी के बाद ये नई मुसीबत लोगों के सामने है कि नए नोट और उनकी फोटो कॉपी में फर्क कैसे करें ? कैसे पहचानें कि नया नोट असली है या नकली.
 
आज देश की जनता के सामने ये बड़ा सवाल है और सरकार के सामने सबसे बड़ी परेशान नोटबंदी के 39 दिन हो चुके है. पूरा इंडिया बैंक और एटीएम की कतारों में खड़ा है. घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद लोगों को अपने ही कमाए हुए पैसे मिल पा रहे है.
 
असली और नकली नोटों की पहचान के लिए वीडियो देखें.

Tags

Advertisement