नई दिल्ली : भारत के दौरे पर आए ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई . इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, परिवहन और रक्षा समेत कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण समझौते हुए. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत और तजाकिस्तान आपस में व्यापार और परिवहन बढ़ाने का काम ईरान के चाबहार बंदरगाह के जरिए करेंगे.
भारत के दौरे पर आए तजाकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश आर्थिक सहयोग खासतौर पर व्यापार और निवेश बढ़ाने पर तैयार हुए हैं. इस दौरान दौनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने व दोहरे कराधान, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद से निपटने के लिेए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
बैठक के बाद ज्वॉइंट प्रेस कॉफेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ताजिकिस्तान विस्तारित पड़ोस में रहते हैं, जो अनेक सुरक्षा चुनौतियों और खतरों का सामना करता है. आतंकवाद से खतरा न सिर्फ हम दोनों देशों को खतरे में डालता है.