नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने नए सेना प्रमुख और वायुसेनाध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. लेफ्ट जनरल बिपिन रावत नए सेनाध्यक्ष होंगे, जबकि वायु सेना की कमान एअर मार्शल बी.एस. धनोआ संभालेंगे.
बिपिन रावत मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह का स्थान लेंगे, जोकि 31 दिसंबर 2016 को रिटायर हो रहे हैं, वहीं वर्तमान वायुसेना प्रमुख अरुप साहा के 31 दिसंबर 2016 को रिटायर होने के बाद बी.एस. धनोआ उनका स्थान लेंगे.
लेफ्टिनेंट जनल बिपिन रावत को 1978 में गोरखा राइफल्स की पांचवी बटालियन में कमीशन मिला. यहां उन्हें ‘स्वार्ड ऑफ ऑनर के खिताब से भी नवाजा गया. लें.जनरल बिपिन को काउंटर ऑपरेशन में महारथ हासिल है. इस्टन सैक्टर के अलावा कश्मीर में में भी इनफैंट्री बटालियन का नेतृत्व किया है.
लें जनरल बिपिन रावत इस्टन कमांड के मुख्यालय में बतौर मेजर जरनल के पद पर भी रह चुके हैं. 35 साल के करियर में इन्हें गैलेंट्री सम्मान के अलावा कई विशिष्ट सैन्य सम्मान से नवाजा जा चुका है. बिपिन रावत कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की कमान संभाल चुके है, जहां पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख ने इनके अधीन काम किया था.
वहीं एअर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ अभी वायुसेना के उप सेनाध्यक्ष हैं. धनोआ 1 जून 2015 से इस पद पर हैं. धनोआ ने 1999 के कारगिल युद्ध में सक्रिय रुप से हिस्सा लिया था, जिसके लिए उन्हें युद्ध सेना मैडल से सम्मीनित किया गया था. धनोआ मौजूदा प्रमुख अरुप राहा का स्थान लेंगे.