Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजीव जैन होंगे नए IB प्रमुख, रॉ की कमान संभालेंगे अनिल धस्मान

राजीव जैन होंगे नए IB प्रमुख, रॉ की कमान संभालेंगे अनिल धस्मान

भारत सरकार ने शनिवार को भारत की दो प्रमुख खुफिया एजेसिंयों आईबी (इन्टेलिजेंस ब्यूरो) और रॉ (रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग) के नए प्रमुखों का ऐलान कर दिया. 1980 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी राजीव जैन आईबी के नए चीफ होंगे.

Advertisement
  • December 17, 2016 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत सरकार ने शनिवार को भारत की दो प्रमुख खुफिया एजेसिंयों आईबी (इन्टेलिजेंस ब्यूरो) और रॉ (रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग) के नए प्रमुखों का ऐलान कर दिया. 1980 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी राजीव जैन आईबी के नए चीफ होंगे. जबकि 1981 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अनिल धस्माना को रॉ का प्रमुख बनाया गया है.  
 
जैन आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा की जगह लेंगे. शर्मा इस पद पर एक जनवरी 2015 से हैं. वे 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. जैन वर्तमान में आईबी में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर हैं. वहीं अनिल धस्माना वर्तमान रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना का स्थान लेंगे. जोकि 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. आईबी भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है, जबकि रॉ देश के बाहर काम करने वाली भारत की खुफिया एजेंसी है.
 
मूल रूप उत्तराखंड के पौड़ी के रहने वाले अनिल धस्माना अभी रॉ में नंबर दो की हैसियत रखते हैं. उन्हें बलूचिस्तान और आतंकवाद निरोधी मामलों में लंबा अनुभव है. आईबी का प्रमुख सीधे कैबिनेट सचिव को रिपोर्ट करता है. यह संगठन विशेष रूप से दूसरे देशों से जुडी इंटेलीजेंस जानकारी देता है.

Tags

Advertisement