Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: 30 दिसंबर तक तिहाड़ जेल भेजे गए पूर्व वायु सेना प्रमुख त्‍यागी

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: 30 दिसंबर तक तिहाड़ जेल भेजे गए पूर्व वायु सेना प्रमुख त्‍यागी

450 करोड़ रुपये के वीवीआइपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड खरीद घोटाले में आरोपी पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी व दो अन्य को पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआइ अदालत ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. इससे पहले सीबीआई ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में आगे उनसे हिरासत में पूछताछ जरूरी नहीं है.

Advertisement
  • December 17, 2016 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्‍ली : 450 करोड़ रुपये के वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी व दो अन्य को पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआइ अदालत ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. इससे पहले सीबीआई ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में आगे उनसे हिरासत में पूछताछ जरूरी नहीं है.
 
सुनवाई के दौरान सीबीआई की दलील के बाद सभी तीनों आरोपियों ने जमानत के आवेदन दाखिल किए, जिन पर 21 दिसंबर को सुनवाई होगी. सीबीआई ने आवेदनों पर जवाब देने के लिए समय मांगा है. वहीं एसपी त्यागी के वकील ने अदालत में कहा था कि वह देश के सम्मानित युद्ध नायक हैं और उच्चतम न्यायालय द्वारा ‘पिंजरे में बंद तोता’ बताई गई सीबीआई उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.
 
यूपीए सरकार ने फरवरी, 2010 में ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से समझौता किया था. 3600 करोड़ रुपये के समझौते के तहत भारतीय वायुसेना के लिए 12 एडब्ल्यू 101 हेलीकॉप्टर खरीदे जाने थे. त्यागी समेत दूसरे लोगों पर इस खरीद में गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है.
 

Tags

Advertisement