शाहजहांपुर : नोटबंदी के मुद्दे पर मायावती पर अमित शाह के हमले के बाद बसपा सुप्रीमो ने भी अमित शाह पर पलटवार किया है. मायावती ने कहा कि बीजेपी के द्वारा थोपी गई नोटबंदी ने देश की गरीब जनता का चैन-सुकून छीन लिया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जनता के चेहरे से रंग उड़ गया है और 90 फीसदी जनता के चेहरे की चमक गायब हो चुकी है.
मायावती ने कहा कि नोटबन्दी के अपरिपक्व फैसले के कारण देश भर में बैंकों व एटीएम के बाहर लम्बी कतार में खड़े मेहनतकश लोगों की मुसीबत कम होने को नाम ही नहीं ले रही है. उन्हें वह थोड़ा पैसा भी अपने निजी खर्च के लिए नहीं मिल पा रहा है जिसका वायदा सरकार ने नोटबन्दी के समय में किया था.
बता दें कि इससे पहले आज यूपी के शहजहांपुर में बीजेपी की परिवर्तन रैली में अमित शाह में नोटबंदी को लेकर विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी का विरोध करने वाले दल नहीं चाहते कि राजनीति से कालाधन समाप्त हो और इसीलिए उन्होंने संसद में राजनीतिक चंदा लेने की पद्धति पर चर्चा नहीं होने देने के लिए शीतकालीन सत्र नहीं चलने दिया.