Advertisement

RJD हमेशा से नोटबंदी के खिलाफ थी और रहेगी : लालू यादव

बिहार की सरकार में भागीदार आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और उनके पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नोटबंदी के खिलाफ पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शनिवार को पटना में आयोजित पार्टी की मीटिंग में लालू और तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से नोटबंदी के खिलाफ थी और रहेगी.

Advertisement
  • December 17, 2016 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार की सरकार में भागीदार आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और उनके पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नोटबंदी के खिलाफ पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शनिवार को पटना में आयोजित पार्टी की मीटिंग में लालू और तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से नोटबंदी के खिलाफ थी और रहेगी.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी की घोषणा के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल ने शनिवार को पार्टी के सांसदों और विधायकों की अहम बैठक बुलाई. बैठक में लालू नोटबंदी पर चर्चा की. लालू ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नोटबंदी को नाकाम बताया है. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा. 
 
लालू प्रसाद ने शनिवार को राजद नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की नोटबंदी से देश की आम जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की गरीब जनता को तबाह करने का काम किया है. ये नोटबंदी नहीं इनकी फर्जीबंदी है. बैठक में लालू यादव ने कहा कि नोटबंदी से बीजेपी का वही हाल होगा जो कांग्रेस के नसबंदी का हुआ था.

 

Tags

Advertisement