पंपोर : जम्मू कश्मीर के पंपोर में सेना के काफिले पर हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं. खबरों के अनुसार कुछ आतंकी सेना के काफिले पर गोलीबारी करके फरार हो गए. गोलीबारी के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है.
बताया जा रहा है पुलवामा जिले के पंपोर में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला हुआ. हमले के समय काफिला जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. गोलीबारी के बाद सेना के जवानों ने भी तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी. लेकिन आतंकी जंगलों का फायदा उठाकर भाग गए. हमले में 3 जवान अपनी जान गंवा चुके हैं.
सैन्य सूत्रों के अनुसार गोलीबारी में एक नागरिक जख्मी हुआ है. घटना स्थल से आतंकियों की राइफल का मैगजीन बरामद हुआ है. आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान जारी है.