चंडीगढ़ : नोटबंदी के फैसले के बाद से ही जहां जनता कैश के लिए बैंकों में लगी लंबी कतार में लगी हुई है वहीं देश भर में कई जगहों से लाखों-करोड़ों के कैश बरामद होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. अभी एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक दर्जी के पास से लाखों का कैश बरामद हुआ है.
चंडीगढ़ के दर्जी के पास मिले 31 लाख रुपये
चंडीगढ़ के महाराज टेलर्स के घर से लाखों का कैश बरामद हुआ. ईडी ने छापे में 31 लाख रुपये का कैश बरामद किया है. इसके साथ ही 2.5 किलो का सोना भी बरामद किया गया है. तीन दिन पहले भी चंडीगढ़ में ही एक कपड़ा व्यापारी के पास से ईडी ने 2.19 करोड़ रुपये बरामद किए थे.
रिपोर्ट्स है कि ईडी ने चंडीगढ़ और मोहाली में छापा मार कर यह रकम बरामद की. ईडी ने बताया कि जब्त राशि में से 18 लाख के 2000 के नए नोट शामिल हैं और बाकी की रकम 100 और 50 के नोटों में हैं. ईडी अभी फिलहाल इस मामले की जांच कर रहा है और दुकान के बिल का रिकॉर्ड भी देख रहा है.
मुंबई में 4 ज्वैलर्स के यहां छापा
मुंबई में भी ईडी ने चार ज्वैलर्स के घर छापा मारा. जहां से ईडी ने 69 करोड़ रुपये बरामद किए. खबर है कि नोटबंदी के बाद से ही इन चारों ज्वैलर्स ने 69 करोड़ रुपये जमा किए थे. ईडी ने चारों ज्वैलर्स के खातों में जमा 120 करोड़ रुपये को फ्रीज करवा दिया है.
सूरत में चायवाले के पास 400 करोड़ की संपत्ति
गुजरात के सूरत में भी एक ऐसा ही केस सामने आ रहा है जहां एक चायवाले के पास 400 करोड़ की संपत्ति है. अभी तक के खुलासे में 400 करोड़ की संपत्ति सामने आई है. यह चायवाला आज से करीब 30 साल पहले 25 पैसे में सड़कों में एक कप चाय बेचा करता था, लेकिन आज यह सूरत का जाना-माना फाइनेंसर है.