नई दिल्ली : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से देश के कई इलाकों से लाखों करोड़ों रुपये जब्त किए जाने की खबरें लगभग रोज ही सुनाई दे रही हैं. आयकर विभाग और ईडी कई इलाकों में छापा मारकर लाखों करोड़ों के नोटों को जब्त कर चुके हैं.
अब ऐसी ही बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि नोटबंदी के बाद से दिल्ली में करीब 1197 कंपनियों को रजिस्टर कराया गया है, जिनमें से 470 कंपनियों पर फर्जी होने का शक है. रिपोर्ट्स है कि कंपनियों के जरिए लोग काले धन को सफेद कर रहे हैं. इनमें से कई कंपनियों के पते फर्जी पाए गए.
यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन कंपनियों में निदेशक ऐसे लोग हैं जो छोटे-मोटे काम करते हैं. इतना ही नहीं कई निदेशक को मजदूर और चपरासी तक का काम करते हैं.
आयकर विभाग का कहना है कि कालेधन को सफेद करने के लिए कंपनियां खोली गई हैं. इन कंपनियों में से ज्यादातक के बैंक अकाउंट प्राइवेट बैंक जैसे एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक शामिल हैं.
इससे पहले आयकर विभाग ने दिल्ली और नोएडा के एक्सिस बैंक में छापेमारी की थी, जहां पाया गया था कि कई फर्जी कंपनियों ने इन बैंकों में खाते खुलवाए हैं.