शाहजहांपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर जोरदार हमला बोला है.
अमित शाह ने शिवपाल और अखिलेश के बीच हुई तनातनी को लेकर कहा कि चाचा भतीजा की लड़ाई ने यूपी का विकास रोका है. इसके साथ ही मायावती पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बुआ-बबुआ की लड़ाई की वजह से भी यूपी का विकास रुका.
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश का विकास चाहती है. उन्होंने कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश को गुंडों से मुक्त करना चाहते हैं, भू माफियाओं से मुक्त करना चाहते हैं और उत्तर प्रदेश का विकास करना चाहते हैं.’
‘अखिलेश न करें नोटबंदी पर गुमराह’
नोटबंदी के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव को नोटबंदी को लेकर जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए. उन्हें नोटबंदी के मुद्दे पर गुमराह करने की जगह पांच सालों का हिसाब देना चाहिए.
‘नोटबंदी से माया-ममता का रंग उड़ गया’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी से ममता माया का रंग उड़ गया है, एक रात में ही ममता माया की उम्र बढ़ गई. शाह ने कहा कि विपक्ष ने संसद में हंगामा करके चर्चा नहीं होने दी. शाह ने कहा कि नोटबंदी के बाद से विपक्ष केवल नोटबंदी ही जप रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम राम-राम जपते हैं, विरोधी नोटबंदी जप रहे हैं.’
‘राजनीति से खत्म होना चाहिए काला धन’
शाह ने कहा कि राजनीति से भी काला धन खत्म होना चाहिए. पीएम मोदी ने चंदों पर चर्चा की बात कही थी, लेकिन विपक्ष ने केवल हंगामा ही किया,