नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत की अर्थव्यवस्था पर आज कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है. उन्होंने यह बात फिक्की (FICCI) की 89वीं जनरल मीटिंग में कही.
जेटली ने कहा, ‘भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. यहां अब बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. ऐसे फैसले जो पहले नहीं लिए गए.’ उन्होंने नोटबंदी को अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि बड़े नोटों को बंद करने में सरकार ने साहसिक फैसला किया है.
‘GST बिल पास होना बड़ी कामयाबी’
जेटली ने जीएसटी बिल पर कहा कि यह बिल पास होना सरकार की बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि 10 बड़े फैसले लिए जा चुके हैं, जीएसटी काउंसिल को अभी कई निर्णय लेने हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि सितंबर 2017 को टैक्स की मौजूदा व्यवस्था बंद हो जाएगी.
‘पिछले एक साल में हुए बड़े बदलाव’
जेटली ने कहा कि भारत में पिछले एक साल में कई बड़े बदलाव हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘आधार को रजिस्टर करवाकर और इसका उपयोग करके हमें बदलाव लाने में मदद मिल रही है.’
‘ब्रेक्जिट वोट ने सबको हैरान किया’
जेटली ने कहा कि ब्रेक्जिट वोट से बहुत सारे लोगों को आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा, ‘लोगों को लगता था कि इतना परिपक्व लोकतंत्र वोट नहीं देगा, लेकिन उसने दिया.’