Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी, 32 करोड़ के नए नोट, 6 किलो सोना जब्त

बिहार में आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी, 32 करोड़ के नए नोट, 6 किलो सोना जब्त

आयकर विभाग को बिहार में बड़ी कामयाबी मिली है. आयकर विभाग ने बिहार के रक्सौल में 32 करोड़ के नए नोट जब्त किए हैं, साथ ही 6 किलो सोना भी जब्त किया गया है.

Advertisement
  • December 17, 2016 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रक्सौल : आयकर विभाग को बिहार में बड़ी कामयाबी मिली है. आयकर विभाग ने बिहार के रक्सौल में 32 करोड़ के नए नोट जब्त किए हैं, साथ ही 6 किलो सोना भी जब्त किया गया है. 
 
रक्सौल भारत नेपाल की बॉर्डर पर पड़ता है. रिपोर्ट्स है कि अवैध तरीके से आवाजाही की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की एक विशेष टीम ने रक्सौल में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नेपाल जा रहे एक ट्रक को रोककर जांच की गई.
 
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. खबर है कि रकम बहुत बड़ी होने की वजह से विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से पहले पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं.
 
आयकर विभाग के हेडक्वार्टर विजिलेंस एनके खल्को और पूर्वी चंपारण के एसपी जीतेंद्र राणा ने इस मामले के बारे में कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया है.
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद लगातार बड़ी मात्रा में नोट बरामद हो रहे हैं. अलग-अलग शहरों से अघोषित आय के रुप में करोड़ो रुपए मिल रहा है. इनकम टैक्स विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस लगातार सक्रिय हैं. 
 
कल रात मुंबई में भी पुलिस को 1 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा के 2000 के नए नोट मिले थे. पुलिस ने इन नोटों के साथ 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.

Tags

Advertisement