Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख रुपये के साथ 4 लोगों को हिरासत में लिया

मुंबई पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख रुपये के साथ 4 लोगों को हिरासत में लिया

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से देश के कई इलाकों से लाखों करोड़ों रुपये जब्त किए जाने की खबरें लगभग रोज ही सुनाई दे रही हैं. आयकर विभाग और ईडी कई इलाकों में छापा मारकर लाखों करोड़ों के नोटों को जब्त कर चुके हैं.

Advertisement
  • December 17, 2016 3:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से देश के कई इलाकों से लाखों करोड़ों रुपये जब्त किए जाने की खबरें लगभग रोज ही सुनाई दे रही हैं. आयकर विभाग और ईडी कई इलाकों में छापा मारकर लाखों करोड़ों के नोटों को जब्त कर चुके हैं.
 
अब मुंबई में भी पुलिस को 1 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा के 2000 के नए नोट मिले हैं. पुलिस ने इन नोटों के साथ 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. आयकर विभाग को इस बात की सूचना दी जा चुकी है.
 
इससे पहले भी मुंबई में पुलिस ने एक कार से 10 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद किए थे. यह रकम गुरुवार की शाम को तिलकनगर इलाके से बरामद की गई थी. जब्त किए गए नोटों में 10 करोड़ रुपए के 500 के पुराने नोट और 10 लाख रुपए के नए नोट थे.
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद लगातार बड़ी मात्रा में नोट बरामद हो रहे हैं. अलग-अलग शहरों से अघोषित आय के रुप में करोड़ो रुपए मिल रहा है. इनकम टैक्स विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस लगातार सक्रिय हैं. 
 
वहीं दिल्ली के करोलबाग के एक होटल में से भी आयकर विभाग और क्राइम ब्रांच में छापा मारकर 3.25 करोड़ के पुराने नोट जब्त किए थे.

Tags

Advertisement