नई दिल्ली: नोटबंदी के इस दौर पर आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है. शुक्रवार को आधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो जाएगा.
पेट्रोल की कीमत में 2. 21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.79 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि होगी. इस मूल्य वृद्धि में अभी तक सरकार की तरफ से लगाए गए करों को निहित नहीं किया गया है. करों के समावेश के बाद मूल्य वृद्धि की इस राशि में कुछ इजाफा और हो सकता है.
मू्ल्यवृद्धि शुक्रवार की रात 12:00 बजे से प्रभावी होगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. माना जा रहा है की इसकी वजह से आने वाले दिनों में सब्जियों, फलों और जरूरी चीजों के दामों में इजाफा हो सकता है.