नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर पर संसद में मचे घमासान और शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन संसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे और कहा कि नोटबंदी कालेधन के खिलाफ पहला कदम है आखिरी नहीं है.
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बैठक में हुई बातचीत की जानकारी सबके सामने रखी. जानें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें..
- पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए देश का हित सबसे ऊपर है, लेकिन कांग्रेस के लिए पार्टी ऊपर है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जनता को कैशलेस इकोनॉमी पर जोर डालते हुए कहा कि कैशलेस सिस्टम से पूरे देश में बदलाव होगा.
- पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों में वक्त बिताने और डिजिटल इकोनॉमी को अपनाने के साथ लोगों को इसके बारे समझाने के लिए कहा.
- पीएम मोदी ने नोटबंदी पर कहा कि 50 दिन बाद लोगों की मुश्किलें कम हो जाएंगी.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी को जन समर्थन मिला है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वक्त था जब पूरा विपक्ष 2जी, कोलगेट जैसे घोटालों के विरोध में था, लेकिन अब वही विपक्ष कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए सरकार के इस अहम कदम का विरोध कर रहा है.
- नोटबंदी के मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार को घेरा था. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि वो कालेधन और भ्रष्टाचार की कड़े शब्दों में आलोचना तो करते हैं लेकिन अपने 10 साल के कार्यकाल के बारे में कुछ भी नहीं बोलते हैं.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब कांग्रेस सत्ता में थी, उस समय कई बड़े घोटाले सामने आए. विपक्ष ने उस समय एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया. उस समय विपक्ष के लिए ईमानदारी ही प्रमुख सिद्धांत था.
- पीएम मोदी ने वैंचू कमेटी का जिक्र करते हुए कहा कि वैंचू कमेटी ने 70 के दशक में कहा था नोटबंदी के फैसले से इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा. अब करीब 45 साल बाद जब हमने नोटबंदी को लागू कर दिया तो कांग्रेस इस फैसले का विरोध कर रही है.
- पीएम मोदी ने सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विपक्ष की ओर से किए गए हंगामें पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा आज 16 तारीख है यानि बांग्लादेश का विमोचन दिवस. इस दिन बांग्लादेश अलग हुआ था. उस वक्त विपक्ष ने सबूत नहीं मांगा था. आज विपक्ष सबूत मांग रहा है.