छापे में इस आदमी के पास मिली 250 करोड़ की संपत्ति, 30 साल पहले बेचता था चाय

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही आयकर विभाग ने अब तक लाखों-करोड़ों रुपये छापे में जब्त कर लिए हैं. आए दिन देश के किसी न किसी कोने में आयकर विभाग छापा मार रहा है.

Advertisement
छापे में इस आदमी के पास मिली 250 करोड़ की संपत्ति, 30 साल पहले बेचता था चाय

Admin

  • December 16, 2016 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सूरत : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही आयकर विभाग ने अब तक लाखों-करोड़ों रुपये छापे में जब्त कर लिए हैं. आए दिन देश के किसी न किसी कोने में आयकर विभाग छापा मार रहा है.
 
ऐसी ही एक घटना गुजरात के सूरत में सामने आई. आयकर विभाग ने सूरत में एक आदमी के घर पर छापा मारा. छापे में 250 करोड़ से अधिक की संपत्ति अब तक मिली है, जिसमें जिसमे 1.08 करोड़ रुपये की नई करंसी शामिल है. 
 
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जिस व्यक्ति के घर छापा मारा गया है वह 30 साल पहले सड़क पर 25 पैसे की एक कप चाय बेचा करता था, लेकिन अब यह व्यक्ति शहर का बड़ा फायनान्सर बन चुका है.
 
शहर का एक बड़ा फायनान्सर बन चूका किशोर भजियावाला के यहां दो दिन पहले सूरत आयकर विभाग ने जब छापेमारी की थी, उस वक्त उसके घर से 23 लाख रुपये की नई करंसी मिली थी. इसके बाद से वो आयकर विभाग के अधिकारीयों के रडार पर आ गया था. विभाग ने उसके घर ऑफिस और कारखाने पर सर्च ऑपरेशन जारी रखा और इस ऑपरेशन के तहत अबतक किशोर भजियावाला की कुल संपत्ति का आंकड़ा 250 करोड़ के पार पहुँच चूका है.
 
आयकर अधिकारीयों ने किशोर के सूरत पीपल्स कोऑपरेटिव बैंक में लॉकर्स की जाँच की. यहां किशोर और उसके परिवार के नाम से 16 लॉकर्स हैं जिसमें से अबतक 8 लॉकर्स में से करीबन 75 लाख की कीमत के 180 किलो चांदी, ढाई करोड़ की गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी-बूलियन, एक करोड़ 8 लाख रुपये की नई करंसी, 23 लाख की पुरानी नोट, 5 लाख के 5,10 और 20 रुपये के नोट, 4.50 लाख के किसान विकास पत्र, करीबन 200 प्रॉपर्टी के दस्तावेज-एग्रीमेंट की नकल तथा 27 बैंक अकाउंट्स के डिटेल मिला है, जिसे सीज कर दिया गया है.
 
बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद से ही आयकर विभाग ने कई लोगों के दफ्तर, घरों और बैंकों में छापा मारकर लाखों करोड़ों की संपत्ति जब्त की है. बुधवार को पुणे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पारवती शाखा पर आयकर विभाग ने छापा मारा. यहां से आईटी को अवैध तरीके से जमा किए गए 10 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली है. इस रकम में 8 करोड़ के नए नोट भी शामिल हैं.
 
मुंबई में पुलिस ने एक कार से 10 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद किए हैं. यह रकम गुरुवार शाम को तिलकनगर इलाके से बरामद की गई. जब्त किए गए नोटों में 10 करोड़ रुपए के 500 के पुराने नोट और 10 लाख रुपए के नए नोट हैं.
 

Tags

Advertisement