Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खत्म हुआ शीतकालीन सत्र, राष्ट्रपति से मिलने के बाद बोला विपक्ष- संसद चलाने में सरकार विफल रही

खत्म हुआ शीतकालीन सत्र, राष्ट्रपति से मिलने के बाद बोला विपक्ष- संसद चलाने में सरकार विफल रही

संसद का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया है. इस सत्र में दोनों ही सदनों में विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया. आज आखिरी दिन की कार्यवाही के बाद दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
  • December 16, 2016 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया है. इस सत्र में दोनों ही सदनों में विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया. आज आखिरी दिन की कार्यवाही के बाद दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
 
 
राज्यसभा की कार्यवाही तो पहले ही स्थगित कर दी गई थी, लेकिन लोकसभा में आज निशक्त व्यक्ति अधिकार विधेयक पास हो गया है. यह बिल राज्यसभा में दो दिन पहले ही पास कर दिया गया था. विधेयक पास होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
 
विपक्ष मिला राष्ट्रपति से
विपक्षी दल आज सरकार की शिकायत लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद विपक्षी दल ने कहा कि वह संसद चलाने के लिए तैयार थे, लेकिन सरकार ही संसद चलाने में विफल रही.
 
राहुल गांधी आज मिले पीएम मोदी से
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. राहुल गांधी किसानों के कर्ज माफी को लेकर पीएम के पास पहुंचे थे, उन्होंने इस मामले में एक ज्ञापन भी सौंपा.
 
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से हंगामे से भरा हुआ रहा. नोटबंदी और अगस्ता वेस्टलैंड मामला दोनों ही सदनों में गरमामया रहा. 16 नवंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी, तब से लेकर अब तक संसद में जोरदार हंगामा हुआ.

Tags

Advertisement