नई दिल्ली: आरबीआई ने नोटबंदी से सम्बंधित एक नया आदेश दिया है. दरअसल अब आप नए नियमों का पालन किये बिना अपने बैंक से पैसा नहीं निकलवा पाएंगे.
यह नियम उन खातों पर लागू होगा जिन बैंक खातों में 5 लाख से ज्यादा की राशि जमा है और जिनमे 9 नवम्बर के बाद 2 लाख से ज्यादा की राशि जमा कराइ गयी है. इस कदम का मकसद बैंक खातों में जमा हो रहे बेहिसाब धन को रोकना है.
ये है नियम
नए नियम के मुताबिक़ जिन खातों में 5 लाख रूपये हैं या जिनमें 9 नवम्बर के बाद 2 लाख रूपये जमा कराये गए हैं, उनमे से पैसा निकलवाने के लिए पैन नम्बर देना जरुरी होगा. जिन लोगों के पास पैन नम्बर नहीं है उन्हें पैसे निकालने के लिए फॉर्म 60 भरना होगा.
कुछ ऐसे मामलों की रिजर्व बैंक को जानकारी मिली थी कि उनमे केवाईसी का पालन नहीं किया जा रहा था. केवायसी का मतलब नो योर कस्टमर यानि कि ‘अपने ग्राहक को जानों’ होता है.
रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकों को केवाईसी का सख्ती से पालन कराना होगा. इन निर्देशों के बाद आरबीआई ने यह स्पष्ट किया है कि छोटे खाते से हर महीने पहले की तरह 10 हजार रुपए तक निकाले जा सकते हैं. छोटे खाते का मतलब जनधन कहते से भी है. इन खातों में साल भर में एक लाख रुपए तक जमा किये जा सकते हैं.