नई दिल्ली: काग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए कथित ‘भ्रष्टाचार’ से जुड़ी सूचना होने के दावे के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
स्वामी ने कहा कि भारतीय कानून कहता है कि राहुल को इस तरह की सूचना को अदालत या फिर पुलिस को देनी चाहिए, अगर किसी अपराध के बारे में जानकारी होने के बावजूद भी उसे अदालत या फिर पुलिस को नहीं बताते तो उस पर तीन साल की कैद हो सकती है.
स्वामी ने संसद के बाहर कहा कि वह (राहुल गांधी) भी कानून से बंधे हुए हैं, सीआरपीसी के अनुसार उन्हें अदालत या फिर पुलिस स्टेशन को इस बारे में बताना चाहिए, ऐसा अगर वो नहीं करेंगे तो उन्हें तीन साल की सजा हो सकती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर सचमुच में राहुल गांधी के पास प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार में संलिप्तता होने के सबूत हैं तो वो क्यों नहीं संसद के बाहर ही इसका खुलासा करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे का दोस्ताना मुकाबला तो करते हैं लेकिन कभी कोई खुलासा नहीं करते.
राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में कुछ निजी जानकारी है, जो कि वो लोकसभा में बताना चाहता हैं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री डरे हुए हैं कि अगर वो उन्हें बोलने देंगे तो गुब्बारा फट जाएगा. पिछले एक महीने से पूरा विपक्ष लोकसभा में चर्चा करना चाहता है, लेकिन पीएम और सरकार नहीं चाहती कि चर्चा हो.