नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने संसद के बाहर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रही हैं. मायावती ने कहा है कि नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री का रवैया बहुत अड़ियल है, इस फैसले से न सिर्फ जनता को परेशानी हो रही है बल्कि बीजेपी सासंद को भी इससे समस्या हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को नोटबंदी पर नाटकबाजी करने के बजाए जनता के सामने आईं कमियों को दूर करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी का नोटबंदी का फैसला राजनीतिक स्वार्थ है और इसी के कारण आज देश की हालत खराब हो गई है. मायावती ने कहा कि इस फैसले के पहले ही बीजेपी ने अपना कालाधन छुपा लिया था.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पूरे देश में किसानों, गरीबों, और मध्यम वर्गीय लोगों की बेहद हालत खराब है. पीएम मोदी ने बिना किसी तैयारी के नोटबंदी का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जनता के सामने जो कमियां हैं अगर सरकार उन्हें जल्द ही दुरुस्त करें, नहीं तो देश की कानून व्यवस्था बहुत खराब हो सकती है. मायावती ने कहा कि अगर ऐसा हुआ भी तो इसके लिए खुद प्रधानमंत्री ही जिम्मेदार होंगे.