Advertisement

संसद में मोदी से मिले राहुल गांधी, PM बोले- मिलते रहिए

नोटबंदी के बाद किसानों को ही रही परेशानियों के मद्देनजर शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. राहुल सुबह 10.30 बजे पीएम से मुलाकात करने के लिए संसद के दफ्तर पहुंचे थे.

Advertisement
  • December 16, 2016 6:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद किसानों को ही रही परेशानियों के मद्देनजर शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले.
राहुल सुबह 10.30 बजे पीएम से मुलाकात करने के लिए संसद के दफ्तर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी से मिलते रहने के लिए कहा. 
 
बताया जा रहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को किसानों के कर्ज माफी को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.  राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
इस तरह के आरोप लगाने के ठीक दो दिन बाद दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. बता दें कि राहुल अलग-अलग राज्यों से 2 करोड़ किसानों के हस्ताक्षरों का ज्ञापन लेकर पहुंचे थे उनके साथ पंजाब, उत्तर प्रदेश की ओर से कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संसद में पीएम मोदी से मुलाकात करेगा.
 
 
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि हमने प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों की समस्याओं को उठाया. हमारे पास 2 करोड़ किसानों के मांगपत्र थे. इसे हमने पीएम के सामने रखा. इसमें पंजाब के 50 लाख किसानों की मांग शामिल है.
 
 
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रमोद तिवारी, राजबब्बर, रवनीत बिट्टू और दूसरे नेता भी शामिल हुए थे. कांग्रेस पीएम मोदी से किसानों की कर्ज माफी,  समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग और बिजली बिल आधा करने के लिए मिला था.

Tags

Advertisement