Advertisement

कांग्रेस के लिए दल बड़ा है, हमारे लिए देश : पीएम मोदी

संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन है और आज बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनंत कुमार समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे.

Advertisement
  • December 16, 2016 5:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि किसी भी दल से देश बड़ा है लेकिन कांग्रेस के लिए देश से बड़ा दल है.
पीएम ने कहा कि आज 16 दिसंबर है. आज ही बांग्लादेश बना था तब विपक्ष ने सबूत नहीं मांगा था लेकिन आज सेना के पराक्रम पर सबूत मांगा जाता है.
वहीं कालेधन के मुद्दे पर पीएम ने कहा कि पहले सत्ता पक्ष घोटाले करता था, आज काले धन के खिलाफ काम कर रहा है. नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम ने अपील की है कि देश की जनता डिजि़टल इकोनॉमी के लिए बढ़ावा ताकि व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा सके.
आपको बता दें कि इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी सांसद मौजूद थे. बैठक के बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैशलेस इंडिया को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया. 
 
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन था. लेकिन पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया है. विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में सरकार का पुरजोर विरोध किया.
आज भी हंगामे के चलते राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए और लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था. 

Tags

Advertisement