पुलवामा: जब से 500 और 1000 के नोट बैन हुए हैं तब से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने बैंक को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की रत्नीपोरा शाखा से 11 लाख लूट लिए हैं. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दक्षिण कश्मीर के रत्नीपोरा-पुलवामा स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा में गुरुवार दोपहर 1:30 बजे चार आतंकी दाखिल हुए. लूटी गई रकम में नई और पुरानी करेंसी की मात्रा का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने इस घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है. नोट बैन के बाद से यह तीसरा मामला है जब आंतकियों ने बैंक को निशाना बनाया है.
बता दें कि हाल ही में पुलवामा के अरिहाल में 8 दिसंबर को भी जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा पर आतंकी फायरिंग करते हुए बैंक में दाखिल हुए और वहां से करीब 8 लाख रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए थे. इसके बाद पिछले महीने बड़गाम जिले में ही एक और बैंक आतंकियों द्वारा लूटी गई. इस बैंक से 12 लाख रुपए की नकदी लूट ली गई थी. बाद में पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया था.