Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अनुराग ठाकुर की जगह पर पूनम महाजन बनीं बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष

अनुराग ठाकुर की जगह पर पूनम महाजन बनीं बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष

BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर टर्म खत्म हो गया है. अनुराग ठाकुर की जगह अब पूनम महाजन को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं विनोद सोनकर को बीजेपी के एससी मोर्चा और रामविचार नेताम को एसटी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है.

Advertisement
  • December 15, 2016 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर टर्म खत्म हो गया है. अनुराग ठाकुर की जगह अब पूनम महाजन को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है.
 
वहीं विनोद सोनकर को बीजेपी के एससी मोर्चा और रामविचार नेताम को एसटी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को बीजेपी के किसान मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. दारा सिंह चौहान को ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गए हैं. 
 
पूनम महाजन 16वीं लोकसभा में मुम्बई उत्तर-मध्य से बीजेपी की सांसद हैं. पूनम महाजन स्वर्गीय प्रमोद महाजन की बेटी हैं. पिता की मौत के समय से ही पूनम को अपने पिता के उत्तराधिकारी के रुप में देखा जा रहा था. 
 
बता दें कि अनुराग ठाकुर को आज ही सुप्रीम कोर्ट के कड़े शब्दों का सामना करना पड़ा है. ठाकुर पर अदालत में गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगा है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि या तो अनुराग ठाकुर माफी मांगे या फिर जेल जाएं.

Tags

Advertisement