Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद न चलने पर आडवाणी नाराज तो राहुल ने कहा थैंक्‍यू, ट्विटर पर बना मजाक

संसद न चलने पर आडवाणी नाराज तो राहुल ने कहा थैंक्‍यू, ट्विटर पर बना मजाक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज संसद न चलने देने पर नाखुशी जताई, जिसपर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया. अब सोशल मीडिया पर इन दोनों बातों को लेकर मजाक उड़ रहा है.

Advertisement
  • December 15, 2016 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज संसद ना चलने देने पर नाखुशी जताई जिसपर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया. अब सोशल मीडिया पर इन दोनों बातों को लेकर मजाक उड़ रहा है. 
 
राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, ‘धन्यवाद आडवाणी जी, अपनी पार्टी के अंदर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़के लिए.’ बता दें कि आडवाणी ने गुरुवार को कुछ सांसदों से बातचीत के दौरान कहा था कि संसद के इस तरह के हालात को देखते हुए मैं इस्तीफा देना चाहता हूं. कोई जीते या हारे लेकिन इस हंगामें से संसद की हार हो रही है. नोटबंदी व अन्‍य मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते एक दिन भी संसद की कार्रवाई सुचारू रूप से नहीं चल सकी। 
 
लोगों की प्रतिक्रिया 
वहीं, इन बयानों पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी. किसी ने राहुल गांधी का मजाक बनाया, तो किसी ने बीजेपी सर्मथकों के साथ तफरी की. एक यूजर देविका ने लिखा, ‘सभी को पता है कि सरकार नहीं बल्कि विपक्ष खासकर कांग्रेस ने अंहकार के कारण पूरी संसद ठप कर रखी है.’ एक अन्य यूजर अहमद नवाजी ने लिखा, ‘धन्यवाद आडवाणी जी, पर आज आपने आधिकारिक रूप से ये ऐलान कर दिया कि आपको राष्ट्रपति बनने का शौक नहीं है।’
 
वहीं, सुधेश बुंदेलखंडी ने ट्वीट किया, ‘ये मोदी जी का ही करिश्मा है कि वो पार्टी/ नेता ताउम्र अटल और अडवाणी जी के विरोध में रहे, उन्हें भी अब वो अच्छे लगने लगे हैं.’ एक और यूजर गोल्डन एरो ने लिखा कि वह (आडवाणी) संसद में आपके व्यवहार से दुखी थे और अब आप कह रहें कि वह बीजेपी में अंदरुनी राजनीति के खिलाफ लड़ रहे हैं.’ किसी ने इसे लेकर बीजेपी का भी मजाक उड़ाया कि बीजेपी समर्थकों को आडवाणी के बयान से परेशानी होने लगी है. 

Tags

Advertisement