सरकार की कड़ी निगरानी की वजह से नोट बरामद हो रहे हैं- शक्तिकांत दास

नोटबंदी को 37 दिन हो चुके हैं पर लोगों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं. बैंकों और एटीएम के आगे लोगों की लंबी कतारें जस की तस बनी हुई है. एक तरफ आम जनता लाइनों में कराह रही है तो दूसरी तरफ देश भर में रोजाना करोड़ों के नोट जब्त किए जा रहे हैं.

Advertisement
सरकार की कड़ी निगरानी की वजह से नोट बरामद हो रहे हैं- शक्तिकांत दास

Admin

  • December 15, 2016 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी को 37 दिन हो चुके हैं पर लोगों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं. बैंकों और एटीएम के आगे लोगों की लंबी कतारें जस की तस बनी हुई है. एक तरफ आम जनता लाइनों में कराह रही है तो दूसरी तरफ देश भर में रोजाना करोड़ों के नोट जब्त किए जा रहे हैं. आम लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सरकार अपने नियमों में लगातार बदलाव कर रही ही. 
 
इसी के तहत सरकार के आर्थिक मामलों के सलाहकार शक्तिकांत दास ने आज फिर से कुछ घोषणाएं कीं. दास ने कहा कि, ‘500 के नोट ज्यादा छापे जा रहे हैं और 100 और 50 के नोट भी छापे जा रहे हैं. देश में 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ाई जा रही है. हालांकि 2000 के नोटों की सप्लाई हमारी पहली प्राथमिकता है.’ दास ने पूरे देश में पकड़े जा रहे करोड़ों रूपयों पर बोलते हुए कहा कि,’सरकार की कड़ी निगरानी की वजह से बरामद हो रहे हैं नोट. इन जब्त नए नोटों को  बाजार में पहुंचाया जा रहा है.’
 
गांवों में कैश की कमी पर बोलते हुए दास ने बताया कि- ग्रामीण इलाकों में कैश पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी कैश की कमी नहीं है. साथ ही को- ऑपरेटिव बैंकों में भी सप्लाई बढ़ाई गई है. विभिन्न जगहों पर विमान के जरिए नोटों को पहुंचाया जा रहा है.

Tags

Advertisement