नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं. स्वराज के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे 'आप' के यूथ विंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा है.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं. स्वराज के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे ‘आप’ के यूथ विंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा है.
इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अमेरिका के लिए रवाना हो गईं हैं. आपको बता दें कि कानून के भगौड़े और आईपीएल घोटाले में आरोपी ललित मोदी को ‘मानवीय’ आधार पर मदद करने पर सुषमा विरोधियों के निशाने पर हैं. आईपीएल में वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपी ललित मोदी को ट्रैवेल डॉक्युमेंट मुहैया कराने में स्वराज के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम सामने आया है.