बर्लिनः बर्लिन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर फिर एक बार जोरदार हमला बोला. एक सवाल के सवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस भारत के सुप्रीम कोर्ट, चुुनाव आयोग जैसे इंस्टीट्यूशन में दखनलदाजी की जिसके चलते इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें उनका काम नहीं करने दिया जा रहा है. राहुल गांधी से जब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्ट्रेटजी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में पीएम मोदी को 30 प्रतिशत वोट मिले थे वहीं विपक्ष को 70 प्रतिशत तो साफ है कि विपक्ष के साथ आने से नरेंद्र मोदी के 2019 में जीतने का कोई चांस नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारत की अखंडता पर चोट पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं लेकिन जनता उन्हें अपने मन की बात बताना चाहती है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों में प्यार बांटना चाहता हूं. उन्होंने पीएम मोदी को गले लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी भले ही मुझे भला बुरा कहें लेकिन मैं सब भुलाकर उन्हें प्यार सिखाना चाहता हूं इसलिए मैंने उन्हें लगे लगाया.
उनसे जब सवाल किया गया कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो महिलाओं के लिए क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैंने मोदी जी से कहा कि अगर वह महिलाओं के लिए संसद में रिजर्वेशन बिल पास करना चाहें तो कांग्रेस उनका पूरा सपोर्ट करेगी. साथ ही उन्होंने कहा की आरएसएस महिला विरोधी संगठन है जबकि कांग्रेस में महिलाओं को सम्मान दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- बर्लिन में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कहा- BJP और RSS देश को बांट रहे हैं
राहुल गांधी की इन तस्वीरों का जमकर उड़ा मजाक, लोग बोले- कांग्रेस का अकाउंट कौन चला रहा है?
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…