Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज भी संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

आज भी संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से हंगामे से ही भरा हुआ रहा है. इस सत्र को खत्म होने में मात्र दो दिन बाकी रह गए हैं फिर भी दोनों ही सदनों में विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है.

Advertisement
  • December 15, 2016 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से हंगामे से भरा रहा है. इस सत्र को खत्म होने में मात्र दो दिन बाकी रह गए हैं फिर भी दोनों ही सदनों में विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है. 
 
लोकसभा और राज्यसभा में नोटबंदी के साथ-साथ आज अगस्ता वेस्टलैंड मामला और किरण रिजिजू पर लगे हाइड्रा प्रोजेक्ट घाटाले के मामले में हंगामा हो रहा है.
 
आज भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद अब राज्यसभा को 12:32 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष ने आज फिर नोटबंदी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया.
 
क्या बोले गुलाम नबी आजाद ?
विपक्ष का कहना है कि सरकार खुद सदन की कार्यवाही को ठीक तरह से नहीं चलने देना चाह रही है. वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जहां सरकार सदन की कार्यवाही को ठीक तरह से नहीं चलने देना चाह रही है.
 
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है. आजाद ने कहा, ‘मैंने नोटिस दिया है किसानों का कर्ज माफ करने के लिए, बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है.’
 
मुख्तार अब्बास नकवी ने क्या कहा ?
राज्यसभा में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार ने करप्शन के कुएं से कांग्रेस का एक और कंकाल निकाला है इसके डीएनए का पता करना चाहिए.

Tags

Advertisement