नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दाम 3 से 7 रुपये तक बढ़ सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आज देश की 3 बड़ी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों की समीक्षा करेंगी.
माना जा रहा है कि 15 दिसंबर को कीमतों की समीक्षा में पेट्रोलियम कंपनियां मूल्य वृद्धि की घोषणा कर सकती हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले एक महीने में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.
तेल कंपनियों का कहना है कि इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अचानक इजाफा होने की वजह से यहां भी फ्यूल की कीमतें महंगी करनी पड़ेगी. हालांकि अब तक साफ नहीं है कि कीमतों में कितना इजाफा होगा.
बाजार के जानकारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में कमजोरी के चलते पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी होना तय है.
जानकारों का कहना है कि सरकार दो बार में कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है. जिससे 3 से 7 रुपये तक की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय किया जाता है. अब तेल कंपनियां बाजार के हिसाब से पेट्रोल और डीजलों की कीमतों को कम या ज्यादा करती हैं.