भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहा है कि उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता और उनकी बातों पर भी कोई ध्यान नहीं देता.
चौहान ने कहा, ‘देश में कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता है, उनकी बातों पर ध्यान भी नहीं देता.’ शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से देश के बारे में ही सोचा है
नोटबंदी पर बोले शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने नोटबंदी पर कहा कि यह बहुत ही अच्छा फैसला है. उन्होंने कहा, ‘पूरे देश ने नोटबंदी का समर्थन किया है, क्योंकि इससे आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी.’ उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी और कैश की समस्या खत्म हो जाएगी.
क्या कहा था राहुल गांधी ने ?
गौरतलब हो कि शिवराज ने यह बात राहुल गांधी की तरफ से कल यानी बुधवार को पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर कही. राहुल गांधी ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि वह पीएम मोदी से जुड़े सभी भ्रष्टाचार के बारे में जानते हैं.
राहुल ने कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में कुछ निजी जानकारी है, जो कि वो लोकसभा में बताना चाहता हैं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है.