नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शख्सियत के दम पर फोर्ब्स की दुनिया की शीर्ष दस प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में जगह बनाई है. इससे पहले लोकप्रियता के मामले में टाइम मैगजीन के ऑनलाइन सर्वे में पीएम मोदी पहले स्थान पर रहे थे. दुनिया की शीर्ष मैगजीन फोर्ब्स ने मोदी को टॉप-10 ताकतवर लोगों की सूची में नौवें नंबर पर जगह दी है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस फेहरिस्त में लगातार चौथे साल टॉप पर हैं. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस सूची में दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर लोगों में दिखा गया है. इस लिस्ट में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल तीसरी पायदान पर रहीं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चौथा स्थान मिला. पोप फ्रांसिस 5 वें यूएस फेड की प्रमुख जेनेट येलन छठवें, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स सातवें, गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज आठवें और फेस बुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग दसवें पायदान पर हैं.
फोर्ब्स ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकातों के साथ वैश्विक नेता के तौर पर अपनी छवि को मजबूत किया है. जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों से निपटने के प्रयासों में वह महत्वपूर्ण हस्ती बनकर उभरे हैं. पत्रिका ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर पेरिस में हुए समझौते ने ग्लोबल वार्मिंग के कारण खतरे का सामना कर रही करोड़ों की आबादी को राहत वाली खबर दी है.