Advertisement

क्या नोटबंदी पर सरकार और विपक्ष दोनों फंस गए हैं?

नोटबंदी लागू हुए 35 दिन बीत चुके हैं. रिजर्व बैंक का दावा है कि इस दौरान 12 लाख 44 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा हुए हैं और 4 लाख 61 हजार करोड़ रुपये बैंकों से निकाले गए हैं. लेकिन,आम लोगों के लिए नकदी का संकट जस का तस है.

Advertisement
  • December 14, 2016 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी लागू हुए 35 दिन बीत चुके हैं. रिजर्व बैंक का दावा है कि इस दौरान 12 लाख 44 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा हुए हैं और 4 लाख 61 हजार करोड़ रुपये बैंकों से निकाले गए हैं. लेकिन,आम लोगों के लिए नकदी का संकट जस का तस है.
 
तीन दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुले तो बैंकों के बाहर कतार लग गई. एटीएम के बाहर भी लंबी लाइनें लगी रहीं. हर कहीं एक-सी शिकायत कि एटीएम में पैसे नहीं हैं और बैंक से भी बहुत कम कैश मिल रहा है. लोगों की इन्हीं शिकायतों पर सियासत भी गरमाई हुई है. 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली से सटे यूपी के दादरी कस्बे में नोटबंदी की दिक्कतें देखने पहुंचे. उन्होंने आरोप भी मढ़ दिया कि नोटबंदी से सिर्फ गरीब परेशान हैं. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने तो नोटबंदी को साल का सबसे बड़ा घोटाला ही बता दिया है. वहीं, राहुल गांधी ने कहा है कि उनके पास प्रधानमंत्री के बारे में कुछ निजी जानकारी है, जो कि वो लोकसभा में बताना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. 
 
इन हालातों को देखकर लगता है कि क्या नोटबंदी पर सरकार और विपक्ष दोनों फंस गए हैं? अब राहुल गांधी संसद में कौन सा ‘गुब्बारा’ फोड़ना चाहते हैं? इन सवालों के जवाब पाने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘बड़ी बहस’. 
वीडियो में देखें पूरा शो 

Tags

Advertisement