नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर घोटाला मामले में आरोपी पूर्व वायु सेना अध्यक्ष एसपी त्यागी समेत सभी आरोपियों की रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है. 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाला मामले में आज त्यागी समेत सभी आरोपियों की दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान एसपी त्यागी के वकील ने सीबीआई पर कानून तोड़ने और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस को तोड़ने के आरोप लगाए. वहीं सीबीआई के वकील ने आरोप लगाया कि अगुस्ता के वरिष्ठ अधिकारियों ने त्यागी के घर पर ही उनसे डील की थी. साथ ही त्यागी ने इस डील में अपने पद का दुरुपयोग किया था.
बता दें कि इससे पहले अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी समेत तीन लोग को 14 दिसंबर तक सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया था. त्यागी ने आरोप लगाए हैं कि यूपीए शासन काल में हुई इस डील को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऑफिस भी शामिल था.
त्यागी ने कोर्ट में कहा कि पीएम ऑफिस ने हम लोगों को सुझाव दिया थी कि वीवीआईपी चॉपर डील के लिए ऊंचाई में थोड़े बहुत बदलाव किए जाएं क्योंकि अगस्ता वेस्टलैंड इससे जुड़े मापदंडों को पूरा नहीं कर पा रही थी लेकिन इस तरह बदलाव करने से डील हासिल करना आसान हो गया.